अमरीका ने चीनी आयात पर लगाया 200 अरब डॉलर का शुल्क
न के साथ व्यापार युद्ध को एक क़दम और आगे बढ़ाते हुए अमरीका ने फिर से 200 अरब डॉलर के चीनी उत्पादों पर नया टैरिफ़ लगाया है. ये आयात शुल्क 5 हज़ार से ज़्यादा वस्तुओं पर लागू होगा. अमरीका इससे पहले भी चीनी सामान पर आयात शुल्क लगा चुका है लेकिन ये एक बारी में लगाया गया सबसे अधिक शुल्क है. इसमें हैंडबैग, चावल और कपड़ों को शामिल किया गया है लेकिन कुछ वस्तुओं को जैसे स्मार्ट घड़ी और प्ले पेन को इसमें शामिल नहीं किया गया है हालांकि इनके शामिल किए जाने संभावना जताई जा रही थी. उससे पहले अमरीका के लकड़ी से बने फर्नीचर पर आयात शुल्क नहीं लगाया था लेकिन इस बार इस पर भी शुल्क लगा दिया गया है. माना जा रहा है कि इसका असर चीन के साथ-साथ अमरीका में फर्नीचर बाज़ार पर भी पड़ेगा. इधर चीन ने पहले ही साफ़ कर दिया था कि अगर अमरीका आयात शुल्क लगाता है तो वो भी जवाबी कार्रवाई करेगा. इससे पहले चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा था कि अगर अमरीका नए आयात शुल्क लगाता है तो चीन भी अपने हितों की रक्षा करने के लिए मजबूर हो जाएगा. उन्होंने कहा था, "दूसरी बात ये कि इस कारोबारी जं...